लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने महानगर के 25 मंडलों में से दूसरे दिन आठ और मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यशालाएं शुरू की. महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व तीन मंडलों में प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका था. बुधवार को आठ और मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशिक्षण वर्ग आयोजन में प्रशिक्षण स्थल पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
संगठन द्वारा प्रतिदिन एक-एक घंटे के पांच सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बुधवार को प्रारंभ हुई कार्यशाला में प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां/ राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका, भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व, पिछले छह सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न, सोशल मीडिया का उपयोग, व्यक्तित्व विकास जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई.