लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का ग्राम चौपाल अभियान गुरुवार से शुरू हो गया है. 18 मार्च तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के गंगागंज चौराहे से की गई. इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम चौपाल में सम्मिलित होकर अभियान का शुभारंभ किया.
ग्राम चौपाल अभियान की शुरूआत सभी जिलों में होगा ग्राम चौपाल का आयोजन
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक गंगागंज चौराहे से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम चौपाल की शुरुआत की. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम चौपाल का आयोजन करेगी. सलेमपुर गंगागंज में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. साथ ही मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर, जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी, पूर्व विधायक चंद्र रावत और जिला प्रभारी एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने ग्रामीणों का सबसे ज्यादा ख्याल रखा है. सबसे ज्यादा शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार 2024 तक सभी गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराएगी.
मंत्री और विधायक गांव-गांव चौपाल लगाएंगे मंत्री और विधायक को 5050 गांवों की जिम्मेदारी दी गई है. किसान आंदोलन, महंगाई पर जनता को समझाया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों के मकान पर बुलडोजर चलेगा. हमारी सरकार में एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. कोरोना महामारी के दौरान भी हमने अच्छा काम किया है. आज यहां से ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया गया है, जो 18 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में चलेगा.
इसे भी पढ़ें -यूपी के चार स्थानों से 'आजादी का अमृत महोत्सव' की होगी शुरुआत