लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. भाजपा के लिए जमीन तैयार करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे. सीएम योगी ने प्रदेश भर में जिलों का दौरा शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से सीएम योगी बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. इसके बाद वह मध्य उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के जिलों में जाएंगे.
बुंदेलखंड के लिए सरकार ने खोला पिटारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड दौरे के दौरान ललितपुर में बंडई बांध परियोजना समेत 576 करोड़ रुपये की करीब 41 योजनाओं का लोकार्पण किया है. 5.21 करोड़ की धनराशि से निर्मित किए जाने वाले एफएसटीपी का शिलान्यास भी किया है. वहीं मुख्यमंत्री ने झांसी मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. उन्होंने झांसी को सेफ सिटी बनाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
बता दें सरकार बनने के बाद से ही सीएम योगी बुंदेलखंड को अग्रणी क्षेत्रों में शामिल करने के लिए प्रयासरत दिखाई दिए हैं. उनकी सरकार को चार साल होने जा रहा है. अब वह सरकार के कामकाज को जनता को बताने का प्रयास शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सरकार की योजनाएं ही धरातल तक न पहुंचे बल्कि उसका प्रचार प्रसार भी उतना ही हो. बुंदेलखंड के बाद मनाते योगी आदित्यनाथ गुर्जरों में जाएंगे. 13, 14 और 15 मार्च को सिद्धार्थ नगर में कालानमक चावल महोत्सव में भी जाएंगे. गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जाने का सीएम योगी का कार्यक्रम है.