उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा के चुनाव में दिखेगा यूपी का दम, मोदी संग सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य संभालेंगे मोर्चा - pm modi upcoming rally in haryana

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिये यूपी के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या प्रचार प्रसार के लिये उतरेंगे. बता दें कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिये स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

फाइल फोटो

By

Published : Oct 4, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभाच चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार भाजपा शासित प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रसार में जुटेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या चुनावी प्रचार प्रसार के लिये हरियाणा पहुंचेंगे. वहीं सूबे में पीएम मोदी भी चार रैलियां करेंगे.

पीएम मोदी करेंगे 4 रैलियां
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में कुल 4 रैलियां करने वाले हैं. यह रैलियां अहीरवाल, जाटलैंड, जीटी बेल्ट और पश्चिम हरियाणा में होंगी, ताकि सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके. हर जिले की विधानसभाओं के लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है. इसी कड़ी में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पूरा केंद्रीय नेतृत्व भी दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म, अब चुनाव प्रचार में जुटेंगे नेता

अमित शाह और राजनाथ सिंह हरियाणा में भरेंगे हुंकार
गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में 12 रैलियों को जनसभा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में 12 रैलियां करेंगे. वहीं हरियाणा के चुनावी रण में मोदी सरकार ने अपने 18 केंद्रीय मंत्रियों को उतारने का फैसला किया है जो पूरे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे.

भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी आएंगे हरियाणा
अब केवल केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा विधानसभा चुनाव की बागडोर अपने हाथ में नहीं लेगा, बल्कि सभी भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों में डेरा डालेंगे ताकि हर वर्ग के वोटरों को पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए तैयार किया जा सके.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी चुनावी प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचेंगे. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हरियाणा के चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं. बीजेपी ने उन्हें भी हरियाणा में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हिमाचल के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता जयराम ठाकुर भी बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से भरा नामांकन, जीत का किया दावा

विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व हुआ एक्टिव
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी हाई कमान ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एक ओर हरियाणा बीजेपी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रचार कर रही है. वहीं बीजेपी हाई कमान ने खट्टर सरकार को और ताकत देते हुए केंद्रीय नेतृत्व को भी चुनाव में उतार दिया है.

इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के लिए भी केंद्रीय मंत्री हरियाणा पहुंचे. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी अपने चुनावी प्रचार में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहती. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नामांकन दाखिल करवाने के लिए हरियाणा पहुंची.

ये केंद्रीय मंत्री करेंगे हरियाणा में प्रचार-

  • अमित शाह (गृह मंत्री)
  • राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री)
  • नितिन गडकरी (परिवहन मंत्री)
  • थावरचंद गहलोत (केंद्रीय मंत्री)
  • नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री)
  • पीयूष गोयल (रेल मंत्री)
  • स्मृति ईरानी (कपड़ा मंत्री)
  • शहनवाज हुसैन (राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी)
  • अनुराग ठाकुर (केंद्रीय मंत्री)
  • गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री)
  • राव इंद्रजीत सिंह (केंद्रीय राज्य मंत्री)
  • कृष्णपाल गुर्जर (केंद्रीय राज्य मंत्री)
  • रतनलाल कटारिया (केंद्रीय राज्य मंत्री)
  • अनिल जैन (राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा बीजेपी प्रभारी)

हरियाणा में चुनाव का कार्यक्रम-

  • नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी : 27 सितंबर
  • नामांकन के लिए अंतिम तिथि : 4 अक्टूबर
  • नामांकन पत्रों की जांच : 5 अक्टूबर
  • नामांकन वापसी लेने की अंतिम तारीख : 7 अक्टूबर
  • वोटिंग का दिन: 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
  • मतगणना का दिन: 24 अक्टूबर
Last Updated : Oct 4, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details