चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभाच चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस बार भाजपा शासित प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रसार में जुटेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या चुनावी प्रचार प्रसार के लिये हरियाणा पहुंचेंगे. वहीं सूबे में पीएम मोदी भी चार रैलियां करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे 4 रैलियां
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में कुल 4 रैलियां करने वाले हैं. यह रैलियां अहीरवाल, जाटलैंड, जीटी बेल्ट और पश्चिम हरियाणा में होंगी, ताकि सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके. हर जिले की विधानसभाओं के लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है. इसी कड़ी में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पूरा केंद्रीय नेतृत्व भी दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म, अब चुनाव प्रचार में जुटेंगे नेता
अमित शाह और राजनाथ सिंह हरियाणा में भरेंगे हुंकार
गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में 12 रैलियों को जनसभा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में 12 रैलियां करेंगे. वहीं हरियाणा के चुनावी रण में मोदी सरकार ने अपने 18 केंद्रीय मंत्रियों को उतारने का फैसला किया है जो पूरे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे.
भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी आएंगे हरियाणा
अब केवल केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा विधानसभा चुनाव की बागडोर अपने हाथ में नहीं लेगा, बल्कि सभी भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों में डेरा डालेंगे ताकि हर वर्ग के वोटरों को पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए तैयार किया जा सके.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी चुनावी प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचेंगे. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हरियाणा के चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं. बीजेपी ने उन्हें भी हरियाणा में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.