लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2020 को बेहतरीन बजट बताया है. साथ ही कहा कि हर वर्ग और सबकी चिंता करने वाला बजट है.आम बजट 2020 को भाजपा को प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा ने जबरदस्त और बढ़िया बजट बताया है.
आम बजट 2020: भाजपा प्रवक्ता बोले, हर वर्ग और सबकी चिंता करने वाला है बजट - जबरदस्त बजट
आम बजट 2020 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यह बजट सबके हितों की चिंता करने वाला बजट है. इससे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी.
आम बजट 2020 पर बोले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा.
उन्होंने बताया कि इस बजट में समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है. फिर वह किसान हो या नौजवान हो फिर वह महिला हो या छात्र हो सबके हितों की चिंता करने वाला यह पहला बजट है. साथ ही इस बजट से भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी. इससे भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी और यह बजट देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम के मद्देनजर चौराहों से हटाया अतिक्रमण