उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- आतंकवादियों और दंगाइयों की पैरवी करना सपा का मूल चरित्र

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि प्रदेश और देश में हिंसा करने वालों को संविधान रक्षक का दर्जा देने की बात करके सपा ने अपने पुराने चरित्र को फिर से दिखाया है. आतंकवादियों और दंगाइयों की पैरवी करना सपा का मूल चरित्र रहा है.

etv bharat
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा पर साधा निशाना

By

Published : Jan 3, 2020, 4:47 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी के दंगाइयों और हिंसा करने वालों को संविधान रक्षक का दर्जा दिए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र रहा है- आतंकवादियों और दंगाइयों की पैरवी करना और उनके मुकदमे वापसी की बात करना.

बीजेपी प्रवक्ता ने सपा पर साधा निशाना.

बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश और देश में हिंसा करने वालों को संविधान रक्षक का दर्जा देने की बता करके सपा ने अपने पुराने चरित्र को फिर से दिखाया है. मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने भी कचहरी बम कांड के आरोपियों को, आतंकवादियों को छोड़ने की पैरवी की थी. आज रामगोविंद चौधरी ने यह कहकर फिर से अपने मूल चरित्र को दर्शाया है.

उन्होंने कहा कि मेरा सवाल अखिलेश यादव, रामगोंविंद चौधरी जी और सपा से है कि संविधान रक्षक का दर्जा देने की बात करके, पेंशन देने की बात करके आप इन उपद्रिवियों को, हिंसक लोगों को स्वंत्रतता सेनानियों के बराबर रखने का पाप क्यों कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हमें नहीं चाहिए एनपीआर, हमें चाहिए रोजगार: अखिलेश यादव
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने लखनऊ हिंसा सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर जो हिंसक घटनाएं हुई थी, उनके आरोपियों को संविधान रक्षक और पेंशन दिए जाने का बयान दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details