उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां ने गरीबों की जमीनों पर किया कब्जा : भाजपा

रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के विवाद में एसडीएम कोर्ट ने फैसला दिया है कि लोक निर्माण विभाग को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 3.27 करोड़ रुपये चुकाए जाएं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेई से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता की आंखें खुलेंगी कि हमने जिस प्रतिनिधि को चुनकर भेजा था उसने ही हमारी संपत्ति पर कब्जा कर रखा था.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई

By

Published : Jul 27, 2019, 4:52 PM IST

लखनऊ: रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी के बीच से गुजरने वाली सड़क को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खां को अदालत ने जुर्माना चुकाने का निर्देश दिया है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर जौहर यूनिवर्सिटी का गेट सरकारी जमीन पर लगा है तो उसे कोर्ट ने तोड़ने का फैसला दिया है जो कि सही है.

प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़े जाने के मामले में कहा कि मोहम्मद आजम खां ने रामपुर में तानाशाही का राज चलाया. उन्होंने अपने घमंड और अंहकार से गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया, उनकी संपत्ति लूटी. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों की उम्मीद बढ़ी है कि योगी सरकार में गरीबों को इंसाफ मिलेगा और लूटी गई संपत्ति वापस आएगी. वहीं जनता की आंखें खुलेंगी कि हमने जिस प्रतिनिधि को चुनकर भेजा था उसने ही हमारी संपत्ति पर कब्जा कर रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details