लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हार के बाद समीक्षा कर रहे हैं. सभी दलों को हार और जीत की वास्तविक समीक्षा करनी चाहिए.
लखनऊ में कांग्रेस की समीक्षा पर बोली बीजेपी, धरातल की सच्चाई भी समझनी चाहिए - lucknow news
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद हो रही समीक्षा बैठक पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने और हारने के बाद समीक्षा करने का अधिकार होता है, लेकिन जमीनी और धरातल की सच्चाई भी समझनी होगी.
![लखनऊ में कांग्रेस की समीक्षा पर बोली बीजेपी, धरातल की सच्चाई भी समझनी चाहिए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3561194-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का बयान.
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की हार पर कसा तंज
- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद हो रही समीक्षा बैठक पर भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.
- सभी दल अपनी-अपनी हार और जीत की समीक्षा करते हैं.
- कांग्रेस भी अपनी हार की समीक्षा कर रही है.
- खास बात यह है कि कांग्रेस का जो नेतृत्व है अगर वह धरातल को नहीं समझ सका तो उनकी इस कवायद का कोई मतलब नहीं है.
- सभी को इस बारे में सोचना चाहिए, लेकिन कांग्रेस को धरातल की सच्चाई भी समझ कर उसे आत्मसात करना होगा.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस की हार के कारणों के लिए लखनऊ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर समीक्षा बैठक की.
TAGGED:
भारतीय जनता पार्टी