उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जफर इस्लाम का दावा, अब यूपी में यह कराना चाहते राहुल गांधी - यूपी की खबरें

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने हाथरस कांड के बाद राहुल गांधी की गतिविधियों का विरोध किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर यूपी में अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. जफर इस्लाम ने राहुल गांधी से सवाल किया कि हाथरस कांड के आरोपियों से बात करके आखिर वह क्या संदेश देना चाहते हैं.

bjp mp jafar islam
जफर इस्लाम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से सभी हुआ लाभान्वित.

By

Published : Oct 23, 2020, 2:07 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने हाथरस कांड में राहुल गांधी की गतिविधियों पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हाथरस कांड के आरोपियों से बात करके कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहते हैं. सवाल किया कि आरोपियों से बात करके आखिर वह क्या संदेश देना चाहते हैं, इसका उन्हें जवाब देना होगा.

यूपी में कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं विपक्षी

भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि वे यूपी में कानून-व्यवस्था और बेहतर माहौल को बिगड़ना चाहते हैं. यूपी सरकार बेहतर काम कर रही है, कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है. ऐसे में विपक्षियों की जमीन खिसक चुकी है, इसीलिए विपक्षी लोग आरोपियों के साथ खड़े होकर यूपी में अराजकता फैलाना चाह रहे हैं.

सभी वर्गों के लिए काम करती है भाजपा

जफर इस्लाम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार

जफर इस्लाम ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं को बिना भेदभाव हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है. हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है. इसीलिए किसानों के हित में कृषि विधेयक लाए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सहित कुछ विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने के लिए तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इससे एमएसपी समाप्त हो जाएगी, मंडियां समाप्त हो जाएंगी और किसानों को इससे नुकसान होगा. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि न तो एमएसपी समाप्त होगी और न ही मंडी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है.

परिवारवाद को बढ़ावा देती है सपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी परिवारवाद को भी बढ़ावा देती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ती है. राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर फिर से परिवार के ही व्यक्ति को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है, जो परिवारवाद को साफ-साफ दिखाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details