लखनऊ:समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के सपरिवार जेल जाने पर एक तरफ समाजवादी पार्टी ने उनके साथ सहानुभूति जताई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को बिरयानी और कबाब लेकर कारागार मिलने जाना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता ने सपा पर बोला हमला. सपा पर बरसे भाजपा प्रवक्ताभाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर आजम खान सपरिवार जेल गए हैं. आजम खान समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. उनकी पत्नी विधायक हैं और उनका बेटा भी विधायक हैं. वे सभी लोग धोखाधड़ी और 420 के केस में जेल गए हैं. अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है या किसकी पार्टी है. समाजवादी पार्टी को ऐसे 420 को पार्टी में रखने का क्या आशय है. इसे स्पष्ट करना चाहिए और समाजवादी पार्टी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
'न्यायालय पर सवाल खड़ा करना सपा की फितरत'समाजवादी पार्टी द्वारा भाजपा पर आजम खां को गलत मामलों में फंसाने के आरोप पर भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि हम तो यह कहेंगे कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिरयानी और कबाब लेकर आजम खान से मिलने कारागार जाएं. यह तो न्यायालय का आदेश है, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें जेल नहीं भेजा है. इसमें पूरी प्रक्रिया अपनाई गई है. अब न्यायालय पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, जो समाजवादी पार्टी की फितरत है.
पढ़ें- आजम खां की गिरफ्तारी पर बोले अरुण सिंह, कहा- 'जैसी करनी वैसी भरनी'