उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के ट्वीट का बीजेपी ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश सिंह एक परिवार के कुछ नेताओं के प्रवक्ता बनकर रह गए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता को बीजेपी का जवाब

By

Published : Mar 22, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 7:41 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जारी पहली सूची में लालकृष्ण आडवाणी का नाम नहीं है. आडवाणी को टिकट न मिलने पर विपक्षी पार्टियों ने बयानबाजी शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने भी ट्विटर पर तंज कसा है. इसके बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेस प्रवक्ता को बीजेपी का जवाब.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने भाजपा के प्रत्याशियों की सूची में लालकृष्ण आडवाणी का नाम न होने पर ट्वीट किया था कि कहां पीएम बनाने की बात करते थे और एमपी का टिकट तक नहीं दिया. इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह का यह बयान बहुत हल्का और बिना सोचा-समझा बयान है.

उन्होंने कहा कि आडवाणी जी की उम्र हो गई है, ऐसे में वह अगर चाहते तो अपने परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने के लिए कह सकते थे, लेकिन वह भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को कभी बढ़ावा नहीं देते हैं. लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के मार्गदर्शक हैं. वहीं अखिलेश सिंह एक परिवार के कुछ नेताओं के प्रवक्ता बनकर रह गए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details