लखनऊ:एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सारी विपक्षी पार्टियों इंडिया गठबंधन के तहत एक मंच पर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ वह एक दूसरे के पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने पाले में लाने में भी जुटी हुई है. सोमवार को को विभिन्न जिलों से आए अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की (Leaders join Congress in Lucknow). गांधी जयंती के अवसर पर क्या हुआ है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराई. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर उनके विचारों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के लोग कांग्रेस में जुड़ रहे हैं.
2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress in Lok Sabha elections) के नेतृत्व में ही केंद्र सरकार बनने जा रही है. प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में समाजवादी पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अलावा प्रदेश के दूसरे दलों के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्य ली है. सदस्य लेने वालों में गाजियाबाद के जय भीम सेना के राष्ट्रीय महासचिव पुष्पांकर देव, बरेली के शिवकुमार पाठक, शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी के वर्तमान जिला सचिव रामजी अवस्थी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बबलू वर्मा, युवजन सभा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शोभित मिश्रा, फिरोज अली, जितेंद्र पाल, भाजपा से गौरव मिश्रा, अनुराग मिश्रा, आलोक शर्मा, पवन मिश्रा, लखनऊ से जगदीश नारायण दोहरे, जागेश्वर यादव, गुड़िया गौतम, मुरादाबाद से मोहम्मद जाकिर, मेहंदी हसन, हाफिज मोहम्मद उस्मान ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.