लखनऊ : आयोगों और संवैधानिक पदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष औऱ सदस्यों के पदों के लिए जल्द ही सरकार चयन करेगी. संगठन ने इसके लिए 40 प्रमुख नेताओं के नाम भेजे हैं. जिनके नामों की घोषणा बहुत जल्द ही सरकार करेगी. पिछले करीब 5 साल से इन पदों पर नियुक्ति (appointment of constitutional posts) का इंतजार है. सरकार के गठन के लगभग नौ माह बाद नए नामों की घोषणा की जाएगी. माना जा रहा है कि नया साल भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं के लिए अच्छी खबर लेकर आएगा.
वर्तमान में तैनात पदाधिकारी
उपाध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग, गोपाल अंजान, पैक्सफैड चेयरमैन, सूर्य प्रकाश पाल, लैक्सफैड चेयरमैंन, वीरेन्द्र तिवारी, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम, अध्यक्ष, बाबूराम निषाद, राज्य परार्मश दात्री समिति अध्यक्ष, रघुराज सिंह, फिल्म विकास परिषद उपाध्यक्ष, तरूण राठी धनौरा, बुंदेलखंड विकास बोर्ड अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह उरई, पूर्वांचल विकास बोर्ड अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह लालगंज सु., युवा कल्याण परिषद अध्यक्ष डा. विभ्राट चन्द्र कौशिक पडरौना, अवास विकास परिषद उपाध्यक्ष, अश्वनी त्रिपाठी फेफना-बलिया, व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता अम्बेडकरनगर, पुष्पदंत जैन सहजनवा, यूपी कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष, तेजवीर सिंह हाता-मथुरा, भाषा संस्थान अध्यक्ष, डा. राजनारायण शुक्ल मोदीनगर, श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष, सुनील भराला मीरापुर, रिमोट सेसिंग विभाग अध्यक्ष, सुधाकर त्रिपाठी मोहान, हिन्दी संस्थान अध्यक्ष डा. सदानंद गुप्ता चैरी-चैरा, भरतेन्दु नाटय अकाडमी अध्यक्ष, रविशंकर खरे कैम्पियरगंज, मत्स विभाग निगम अध्यक्ष, रमाकाल निषाद सगड़ी-आजमगढ़, सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष सुरेन्द्र नंद बाल्मीकि.
भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भाजपा के लंबे समय से संगठन के साथ जुड़े रहे नेताओं को अब तक कोई पद नहीं मिला है. जिसके लिए 40 नेताओं की सूची सरकार को भेजी जा चुकी है. यह सभी वह नेता हैं जो कम से कम 15 से 20 साल तक भाजपा के लिए बेहतर काम कर चुके हैं, लेकिन अब तक अच्छे पदों से वंचित रहे हैं. इन पर नियुक्तियां भारतीय जनता पार्टी संगठन के लिए आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव में काफी मदद करेगी. भारतीय जनता पार्टी इसमें प्रत्येक समाज और जाति का भी ख्याल रखेगी, ताकि बेहतर तालमेल बना रहे.