उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में बूथ तक उतरेगी भाजपा, दूसरे चरण का अभियान 1 फरवरी से शुरू

बीजेपी की यूपी इकाई सीएए के समर्थन में दूसरा चरण में 1 और 11 फरवरी तक काम करेगी. इस चरण में बीजेपी बूथ स्तर पर जाकर लोगों को नागरिकता कानून के बारे में समझाएगी और उन्हें सहमत करेगी.

etv bharat
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता समीर सिंह

By

Published : Jan 30, 2020, 7:02 PM IST

लखनऊ: बीजेपी सीएए के समर्थन में देशभर में अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की भाजपा इकाई भी राज्य में अभियान चला रही है. पहले चरण के अभियान में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने लोगों को सीएए के बारे में बताने का प्रयास किया और बड़ी-बड़ी रैलियां कीं. अब बीजेपी दूसरे चरण का अभियान आगामी एक फरवरी से शुरू करने जा रही है. दूसरे चरण में बीजेपी बूथ स्तर पर जाकर लोगों को नागरिकता कानून के बारे में समझाएगी और उन्हें सहमत करेगी. इसके साथ ही आम लोगों से मिस्ड कॉल और हस्ताक्षर कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देंगे.

सीएए के समर्थन में बूथ स्तर तक उतरेगी भाजपा.


बीजेपी का दूसरे चरण का अभियान एक से 11 फरवरी तक चलना है. इससे पहले तीन दिन 28, 29 व 30 जनवरी को जिला और मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की गई. वहीं 29 और 30 जनवरी को पार्टी के सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर कानून के बारे में जानकारी दी है. सांसदों ने बताया है कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक पीड़ितों को नागरिकता देने के लिए है.

पढ़ें:ओपी राजभर की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने थामा कांग्रेस का हाथ


मिस्ड कॉल, हस्ताक्षर अभियान चलाकर जुटाएगी समर्थन
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि सीएए के समर्थन में जनजागरण अभियान को गति देने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं. सांसद कम से कम 100 व्यक्तियों से मुलाकात कर चुके हैं. इसके साथ ही 8866288662 नंबर पर मिस्ड कॉल कराकर सीएए के लिए जन सहमति प्राप्त करेंगे.

भाजपा को मिल रहा राजनीतिक लाभ
वहीं राजनीतिक विश्लेषक अनिल भारद्वाज का कहना है कि संसद में कानून पास होने के बाद कुछ दिनों तक माहौल शांतिपूर्ण था, जब लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे और प्रदर्शन हिंसक हुआ. फिर यह प्रदर्शन मजहबी रूप ले लिया, तब भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसी और लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details