लखनऊ: बीजेपी सीएए के समर्थन में देशभर में अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की भाजपा इकाई भी राज्य में अभियान चला रही है. पहले चरण के अभियान में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने लोगों को सीएए के बारे में बताने का प्रयास किया और बड़ी-बड़ी रैलियां कीं. अब बीजेपी दूसरे चरण का अभियान आगामी एक फरवरी से शुरू करने जा रही है. दूसरे चरण में बीजेपी बूथ स्तर पर जाकर लोगों को नागरिकता कानून के बारे में समझाएगी और उन्हें सहमत करेगी. इसके साथ ही आम लोगों से मिस्ड कॉल और हस्ताक्षर कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देंगे.
बीजेपी का दूसरे चरण का अभियान एक से 11 फरवरी तक चलना है. इससे पहले तीन दिन 28, 29 व 30 जनवरी को जिला और मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की गई. वहीं 29 और 30 जनवरी को पार्टी के सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर कानून के बारे में जानकारी दी है. सांसदों ने बताया है कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक पीड़ितों को नागरिकता देने के लिए है.