उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या जमीन खरीद मामले पर फैलाया झूठ, माफी मांगें राहुल-प्रियंका : भाजपा - champat rai

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. विपक्ष इस मामले को लेकर पूरी तरह से हमलावर है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमीन खरीद मामले में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.

Ayodhya Mandir Land deal
अयोध्या राम मंदिर जमीन घोटाला

By

Published : Jun 16, 2021, 7:17 PM IST

लखनऊ: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष हमलावार नजर आ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ और भ्रम के सहारे राजनीतिक स्पेस खोजने का असफल प्रयास करती आ रही है. वह चाहे राहुल गांधी हों या फिर प्रियंका गांधी वाड्रा. भ्रामक ट्वीट करना इन लोगों की कार्यशैली बन गई है.

बीजेपी प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव ने राहुल और प्रियंका पर साधा निशाना

भाजपा प्रवक्ता ने कहा - "श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का सारा प्रकरण सामने आ चुका है. पक्षकारों ने अपनी बात रखी है. विश्व हिंदू परिषद और ट्रस्ट के ट्रस्टी चंपत राय ने इस पर अपनी पूरी बात रखी है, जिसने जमीन बेची है उस व्यक्ति का भी बयान आ चुका है. जमीन बेचने वाले व्यक्ति ने कहा है कि उसने आधी कीमत पर जमीन तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दी है. उस व्यक्ति ने राम मंदिर में अपनी आस्था व्यक्त की है. मीडिया के माध्यम से यह सारी बातें जनता के बीच आ चुकी हैं."

इसे भी पढ़ें- राम में है आस्था, इसलिए ट्रस्ट को महंगी नहीं सस्ती बेची है जमीनः सुल्तान अंसारी


हरीश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि "प्रियंका गांधी का यह ट्वीट केवल सच को झुठलाने और भ्रम फैलाने का असफल प्रयास है. जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी ने तो सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर भगवान राम को काल्पनिक बताया था. प्रियंका गांधी वाड्रा कब से राम भक्त हो गयीं. यह सब जनता के सामने है. संतों, राम भक्तों और देश के लोगों में कांग्रेस द्वारा झूठ फैलाए जाने को लेकर रोष रोष है. अच्छा होता कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश की जनता के सामने आकर लोगों से माफी मांगें."

सपा नेता के आरोप

सपा नेतापवन पांडेय का आरोप है, "18 मार्च 2021 को करीब 10 मिनट पहले बैनामा भी हुआ और फिर एग्रीमेंट भी, जिस जमीन को दो करोड़ रुपये में खरीदा गया उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ? एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्र और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय गवाह हैं."

इसे भी पढ़ें- प्रियंका का आग्रह : राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच करवाए सुप्रीम कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details