उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा ने लोकसभा चुनाव में हार-जीत पर की चर्चा - statement of up bjp president mahendra nath pandey

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली जीत के बाद बुधवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि यह संगठन की रूटीन बैठक थी और हम सबने बैठकर चुनाव के नतीजों पर चर्चा की.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय.

By

Published : May 30, 2019, 10:12 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा मुख्यालय पर बुधवार को महत्वपूर्ण नेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जीत और हार की समीक्षा की गई. पार्टी जिन सीटों पर चुनाव हारी है, उसको लेकर बूथवार पार्टी की क्या स्थिति रही और क्या बड़े कारण रहे, जिससे पार्टी को उन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. ऐसे तमाम पहलुओं पर पार्टी के बड़े नेताओं ने एक-दूसरे से अनुभव साझा करते हुए चर्चा की.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.
बैठक के बाद यह बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
  • समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि यह संगठन की रूटीन बैठक थी और चुनाव के बाद हम सबने आपस में बैठकर चर्चा की.
  • उन्होंने कहा कि चुनाव में जिन-जिन प्रमुख लोगों ने मेहनत की है, उन सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
  • चुनाव के दौरान जो फीडबैक आए, उनको भी एक-दूसरे से साझा किया गया.

बाराबंकी की शराब घटना पर सरकार पूरी तरह से सजग है और लगातार हर पहलू पर नजर बनाए हुए है. जो भी दोषी लोग हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

-डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details