उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के तंज पर BJP बोली, सपा सरकार में लूटपाट-हमारी सरकार में गुड गवर्नेंस - लखनऊ समाचार

यूपी सरकार के मंत्रियों की आईआईएम में हो रही ट्रेनिंग पर सपा प्रमुख ने तंज कसा है. उन्होंनें कहा कि योगी सरकार के मंत्रियों को आईआईएम से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि इस प्रोग्राम से मंत्रियों को डिसीजन मेकिंग प्रोसेस में सफलता मिलेगी और उत्तर प्रदेश आगे बढ़ सकेगा.

अखिलेश के बयान पर BJP का पलटवार.

By

Published : Sep 22, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 8:33 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार के मंत्रियों के आईआईएम ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को बीजेपी पर तंज कसा. सपा प्रमुख के सवालों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार कायम था, जबकि हमारी सरकार में गुड गवर्नेंस हो रहा है और इसे आगे बढ़ाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं.

अखिलेश के बयान पर BJP का पलटवार.

अखिलेश यादव का तंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को आईआईएम (IIM) से सीखना चाहिए कि कैसे सड़कों पर गाय माता और सांड़ नजर न आएं. आईआईएम में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और सीनियर अफसरों की ट्रेनिंग पर अखिलेश ने कहा कि सरकार आईआईएम से सीखे कि अच्छी सड़कें कैसे बनाई जाएं, रिवर फ्रंट को अच्छे बिजनेस मॉडल के रूप में कैसे पेश किया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है कि सरकार एक्सप्रेस-वे से रोज डेढ़ करोड़ रुपए कमा रही है, जिसे सपा सरकार में बनाया गया था.

भाजपा का पलटवार

इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. उसका प्रथम लक्ष्य है गुड गवर्नेंस. अखिलेश की भी सरकार रही उसमें लूटपाट और गुंडाराज कायम था. हमारी सरकार में हमने पहली बार गुड गवर्नेंस का लक्ष्य रखा था. गुड गवर्नेंस-स्मार्ट गवर्नेंस के लिए जो भी जरूरी होता है वह काम करते हैं. सरकार के मंत्री भी उस दिशा में सोचें और विचार करें, इसके लिए आईआईएम में ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है. उससे डिसीजन मेकिंग प्रोसेस में काफी सफलता मिलेगी और उत्तर प्रदेश आगे बढ़ सकेगा.

Last Updated : Sep 22, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details