उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी सलाह, कहा- गीता को पढ़ें और आत्मसात भी करें

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को गीता पढ़ने की सलाह दे डाली. अखिलेश ने कहा कि सीएम पहले खुद गीता को पढें और आत्मसात करें.

बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी.

By

Published : Sep 9, 2019, 7:21 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गीता पढ़ने की सलाह दे डाली. पूर्व सीएम ने कहा कि गीता में योगी का अर्थ बताया गया है, जो लोगों के दुख दर्द को अपना बना लें, लेकिन सीएम खुद जनता को दर्द देने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
  • सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामपुर दौरे की जानकारी दी.
  • प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गीता पढ़ने की सलाह दे डाली.
  • पूर्व सीएम ने कहा कि गीता में योगी का अर्थ बताया गया है जो लोगों के दुख दर्द को अपना बना लें.
  • अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को दर्द देने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि हम सिर्फ गीता को पढ़ते ही नहीं उसका आत्मसार भी करते हैं. देश के बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं और योगी आदित्यनाथ गीता पढ़ते ही नहीं उसका आत्मसार भी करते हैं.

अखिलेश यादव को विधानसभा 2017 के चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. उसके बाद बसपा के साथ गठबंधन किया और आज पूरी तरह से अपना जनाधार खो बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details