अखिलेश के वैक्सीन नहीं लगवाने के बयान को केशव मौर्य ने बताया शर्मनाक - अखिलेश का नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन
15:18 January 02
अखिलेश यादव ने कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. इस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इस तरह का बयान देने से पहले हजार बार सोचना चाहिए.
लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाने के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए उनसे माफी मांगने की अपेक्षा की है.
वैज्ञानिकों का अपमान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन लगाने से मना करके एक तरह से केवल इस देश की सरकार का ही नहीं बल्कि इस देश के उन तमाम वैज्ञानिकों का डॉक्टरों का भी अपमान किया है. वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने दिन-रात परिश्रम करके वैक्सीन तैयार किया है. इस वैक्सीन को लेने के लिए पूरी दुनिया और पूरा देश लगातार प्रतीक्षा में था. आज उन्होंने उसे लगाने से मना करके सार्वजनिक बयान देकर सबका अपमान किया है. केशव ने कहा कि मैं अखिलेश यादव से अपेक्षा करता हूं कि वह अपने इस बयान के लिए माफी मांगें. केशव ने कहा कि जो मुख्यमंत्री के पद पर रहा हो उसे इस प्रकार की बयानबाजी करने से पहले हजार बार सोचना चाहिए.
इससे पहले भी हुआ विरोध
ज्ञात हो कि कोरोना वैक्सीन कभी भी लोगों को लगाई जा सकती है. देश भर में ड्राई रन चलाया जा रहा है. शनिवार को लखनऊ में भी छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन चलाया गया. इससे पहले देश भर में वर्ग विशेष के लोगों ने कोरोना वैक्सीन का विरोध किया है.