उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती के ट्वीट पर भाजपा का पलटवार, कहा- तथ्यों की जानकारी करें और जनता को गुमराह न करें - प्रवक्ता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सीबीएसई की फीस वृद्धि पर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट किया है. मायावती के ट्वीट का बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपयी ने पलटवार किया है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी

By

Published : Aug 13, 2019, 2:52 PM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के फीस वृद्धि को लेकर किए गए ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि मायावती को पहले तथ्यों की जानकारी करनी चाहिए और जनता को गुमराह करने से पहले सोच समझ कर ट्वीट करना चाहिए.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी.

मायावती के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने मायावती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि मायावती जब से ट्विटर पर आई हैं, वह इसी प्रकार के गलत ट्वीट कर रही हैं. उन्हें ट्वीट करने से पहले जानकारी लेनी चाहिए. सीबीएसई की फीस वृद्धि खुद बोर्ड ने की है, उससे प्रदेश सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. वह जनता को गुमराह न करें, बिना तथ्यों के इस प्रकार की बात नहीं करनी चाहिए. वह बसपा की अध्यक्ष हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की बात करने से पहले उन्हें गंभीरता दिखानी चाहिए. इस प्रकार के गलत बयानबाजी से बचना चाहिए.

बता दें की बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फीस वृद्धि को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर उन्होंने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया था. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था कि उत्तर प्रदेश के बीजेपी सरकार ने काफी मात्रा में फीस वृद्धि की है, जो ठीक नहीं है. यह जनविरोधी और छात्र विरोधी फैसला है, जिसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details