बीजेपी ने अवध क्षेत्र कमेटी का किया विस्तार, पदाधिकारियों की लिस्ट जारी - बीजेपी अवध क्षेत्र में कमेटी के विस्तार
भारतीय जनता पार्टी ने अवध क्षेत्र कमेटी का विस्तार किया है. बीजेपी ने गुरुवार को 12 जिलों में 31 पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है.
![बीजेपी ने अवध क्षेत्र कमेटी का किया विस्तार, पदाधिकारियों की लिस्ट जारी अवध क्षेत्र कमेटी का विस्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9596600-thumbnail-3x2-sgh.jpg)
लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपनी अवध क्षेत्र कमेटी का विस्तार किया है. क्षेत्रीय कमेटी के विस्तार में प्रदेश के 12 जिलों में 8 उपाध्यक्ष सहित 31 लोगों के नाम की घोषणा की गई है, जिसमें 22 पदाधिकारी और 9 कार्य समिति सदस्यों को शामिल किया गया है. इसमें 5 महिलाओं को भी जगह दी गई है.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने क्षेत्र की कमेटी का विस्तार कर दिया है. क्षेत्रीय कमेटी में अध्यक्ष को छोड़कर 22 पदाधिकारी और 9 कार्य समिति सदस्यों की घोषणा की गई है. शेष नारायण सिंह को क्षेत्र पहले ही अध्यक्ष बनाया जा चुका है. राजीव मिश्रा, डॉ. श्वेता सिंह, चंद्रा रावत, शिव भूषण सिंह, अमित गुप्ता व जितेंद्र सिंह राय को लखनऊ का उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोंडा जिले में पियूष मिश्रा व अंबेडकर नगर में शिव नायक वर्मा को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.
12 जिलों में 31 पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अवध क्षेत्र में कमेटी के विस्तार की लिस्ट जारी की है. राजधानी लखनऊ सहित अंबेडकर नगर, गोंडा, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या महानगर, बलरामपुर, हरदोई, लखीमपुर, श्रावस्ती, उन्नाव व बहराइच में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 1-1 कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी व 9 से लोगों को कार्य समिति सदस्य बनाया गया है.