लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने आज एक और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 91 प्रत्याशियों के नाम है. हालांकि, लखनऊ के प्रत्याशी अभी भी नहीं घोषित किए गए हैं. इस पर लखनऊ पर मंथन जारी है.
अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को भाजपा ने एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. संत कबीर नगर में धनघटा सीट पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री राम चौहान का टिकट पार्टी ने काट दिया है. उनकी जगह पर गणेश चंद चौहान को टिकट दिया गया है.
इस सूची में बहुप्रतीक्षित लखनऊ की विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई. जिससे लखनऊ को लेकर सस्पेंस और अधिक बढ़ गया. इस सूची में जितने भी मंत्री शामिल थे सभी का टिकट रिपीट किया गया है. केवल संत कबीर नगर की धनघटा सीट पर राज्यमंत्री श्रीराम चौहान की सीट बदल कर खजनी कर दी गई है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राकेश सचान को तत्काल भोगनीपुर से टिकट दे दिया गया जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार और पूर्व पत्रकार शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है.
भाजपा ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी का टिकट दोबारा रिपीट कर दिया है. इसके साथ ही राज्य मंत्री सुरेश पासी को भी उनकी सीट पर टिकट दे दिया. राजेंद्र सिंह मोती को पट्टी से, अनुपमा जायसवाल को बहराइच से, रमापति शास्त्री को मनकापुर से, जय प्रताप सिंह को बंसी से, इटावा से सतीश द्विवेदी को, जयप्रकाश निषाद को, रुद्रपुर से सूर्य प्रताप शाही को, पथरदेवा से और उपेंद्र तिवारी को फेंफ़ना से टिकट दिया गया है.
प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ भाजपा ने महिला और ब्राह्मण उम्मीदवार को उतारा है. यहां से सिंधुजा मिश्रा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. अधिकांश मंत्रियों को दोबारा टिकट देकर भाजपा ने अपने मंत्रियों पर पूरा भरोसा जताया है. भाजपा ने देवरिया और कुशीनगर से दो टिकट काटे हैं. कई 2017 में हारी हुई सीटों पर भी भाजपा ने टिकट काटे हैं.