Rajya Sabha elections 2022: बीजेपी ने जारी की लिस्ट, यूपी से छह उम्मीदवार - BJP candidates from Rajya Sabha
19:02 May 29
Rajya Sabha elections 2022: बीजेपी ने जारी की लिस्ट, यूपी से छह उम्मीदवार
लखनऊः राज्यसभा के लिए बीजेपी ने लिस्ट जारी कर दी है. यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, श्रीमति दर्शना सिंह और संगीता यादव को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.
माना जा रहा है कि भाजपा 8 या 9 सीटों पर चुनाव लड़ाएगी. ऐसे में दो या तीन टिकट और घोषित किए जा सकते हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 2014 में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव की जीत में नायकों में से एक थे. मगर इसके बाद लगातार उनकी उपेक्षा का शिकार होना पड़ा था. 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अभियान के दौरान लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने जिन लोगों को पार्टी में ज्वाइन करवाया उनमें से अधिकांश ने जीत हासिल की. इसके अलावा भाजपा की जीत में काफी योगदान भी दिया. ऐसे में पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट थमाया है.
घोषित किए गए नामों में सुरेंद्र नागर, संगीता यादव, राधा मोहन अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेई, दर्शना सिंह व बाबूराम निषाद को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के टिकट दिए. डॉ राधामोहन अग्रवाल ने गोरखपुर में शहर की सीट योगी आदित्यनाथ के लिए 2022 विधानसभा चुनाव में छोड़ी थी, इसी का पुरस्कार उन्हें मिला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप