लखनऊः बीजेपी ने किसान राकेश टिकैत, अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर कार्टून के जरिए तंज कसा है. बीजेपी के जारी कार्टून में दिखाया गया है कि इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और जेहादी ताकतों का हाथ है. सोशल मीडिया पर इस कार्टून के जारी होते ही कांग्रेस ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जिसके बाद वे अब विपक्ष की आवाज को दबाने में लगे हैं. हालांकि आंदोलन इस तरह कार्टून से नहीं दबाया जा सकता है.
यूपी बीजेपी आईटी सेल की ओर से जारी कार्टून में राकेश टिकैत को हाथ में लट्ठ लिए लखनऊ की ओर आते दिखाया गया है. जिसमें उनके पीछे राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक अन्य शख्स के साथ धक्का देते हुए दिखाए गए हैं. जबकि लखनऊ के बोर्ड के पास योगी आदित्यनाथ खड़े हुए है. जिसमें दिखाया गया है कि वे सख्ती से टिकैत को रोक रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि आज विपक्ष में इतनी ताकत नहीं है कि वे किसी आंदोलन के जरिये जनता का सामना कर सके. इसलिए येन केन प्रकारेण अन्य लोगों का समर्थन करके सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. किसान आंदोलन के नाम जो कुछ भी चल रहा है. प्रदेश की जनता ने उसको नकार दिया है. बस विपक्ष और कुछ लोग इस आंदोलन के जरिये अपने राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. इसी मुद्दे पर ये कार्टून समर्पित है.