लखनऊ : पूर्वांचल के लिए विशेष तौर पर भारतीय जनता पार्टी की बहुप्रतीक्षित टिकटों की सूची रविवार देर रात जारी कर दी गयी. सरोजनी नगर सीट को लेकर स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह के बीच जो प्रकरण हुआ था, उसका परिणाम यह रहा कि सरोजनी नगर से स्वाति सिंह का टिकट कट गया. मगर उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया के सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है.
भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया - bjp gave ticket to dayashankar singh
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 45 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. खास बात यह है कि इस सूची में स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि सरोजनी नगर सीट से स्वाति सिंह का टिकट पार्टी ने काट दिया था.
वहीं गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से भारतीय जनता पार्टी ने राजा संजय सिंह को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी की इस सूची में 45 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें कई मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. हाल ही में बसपा छोड़कर भाजपा में आये विजय लक्ष्मी गौतम को सलेमपुर विधानसभा सीट से टिकट दे दिया गया है. वह पिछला चुनाव यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से हार गई थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप