प्रह्लाद मोदी ने लखनऊ पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, बीजेपी ने साधी चुप्पी - अमौसी एयरपोर्ट
अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे. हालांकि बाद में काफी मान-मनौव्वल के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया. इस मामले में विपक्ष खूब चुटकियां ले रहा है. वहीं जब भाजपा के लोगों से इस बारे में बात की गई तो किसी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
बीजेपी ने साधी चुप्पी
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बुधवार को जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. समर्थकों को हिरासत में लेने से प्रहलाद मोदी नाराज होकर अमौसी एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए. स्थानीय प्रशासन के काफी मान मनौव्वल के बाद वह धरने से उठ तो गए, लेकिन जाते-जाते स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.