उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद को बचाने के लिए अखिलेश यादव मांग रहे हैं सीएम का इस्तीफा: भाजपा

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में हुए घोटाले पर सियासत चालू हो गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल इस्तीफा देने की बात कही. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह घोटाला अखिलेश यादव के समय का है.

प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय.

By

Published : Nov 5, 2019, 6:52 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजली विभाग के घोटाले में जिम्मेदार बताते हुए इस्तीफा मांगे जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि यह घोटाला अखिलेश यादव के समय हुआ और वह खुद को बचाने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं.

प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय.

अखिलेश यादव के समय का है घोटाला
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय का कहना है कि यह जगजाहिर हो चुका है कि बिजली विभाग में जो कुछ हुआ, वह अखिलेश यादव के समय का घोटाला है. वह इस्तीफा इसलिए मांग रहे हैं कि सौभाग्य योजना से ज्यादातर लोग लाभान्वित हुए, बिजली विभाग में कटिया प्रथा खत्म हुई और तमाम अच्छे काम हुए.

'गिरफ्तार अधिकारी बोलेंगे'
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि बिजली विभाग के इस घोटाले में तमाम अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं. अखिलेश यादव खुद को बचाने के लिए मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं, जो अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं जब वह मुंह खोलेंगे तो अखिलेश यादव को पता चल जाएगा. उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में कर्मचारियों के पेंशन निधि के बड़े घोटाले के बाद से राजनीति गर्म है. बीजेपी सरकार की तरफ से अखिलेश यादव को जिम्मेदार बताया जा रहा है, वहीं अखिलेश यादव की तरफ से योगी सरकार पर हमला किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: UP में राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस के आंदोलन पर भाजपा ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details