लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर योगी सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर ट्वीट किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों का बारिश से हुए नुकसान का एक वीडियो भी शेयर किया है. प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ड्राइंग रूम की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश को राजनीति की प्रयोगशाला बना दिया है.
प्रियंगा गांधी ने किया ट्वीट
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन किसानों का दर्द सुनिए. ओलावृष्टि और भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश की तमाम जगहों पर किसान की फसल बर्बाद हो गई. कई किसानों की तो 80 फीसदी तक फसल बर्बाद हो गई है. यूपी की भाजपा सरकार को कोरे दावे करने के बजाय नुकसान का पूरा आकलन करके किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए.
प्रियंका पर भाजपा का पलटवार
प्रियंका के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कटाक्ष किया है. कहा कि प्रियंका गांधी के साथ दिक्कत है कि वह ड्राइंग रूम की पॉलिटिक्स करती हैं. ट्विटर की पॉलिटिक्स करती हैं. अगर वह ड्राइंग रूम और ट्विटर से बाहर निकलें और जमीनी सच को जानें तो वह यह नहीं बोलेंगी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद में प्राकृतिक आपदा आने के बाद न्यूनतम 24 घंटे के अंदर प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों के खाते में पैसा जाता है.
भाजपा का प्रियंका पर पलटवार.
ये भी पढ़ें-जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर कर सकती है सरकार! क्या है बीजेपी और कांग्रेस की राय
कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता यह कहना चाहते हैं कि जनता की आवाज उठाना प्रदेश को प्रयोगशाला बनाना है. ये लोकतंत्र की स्पष्ट सुव्यवस्थित प्रक्रिया है. उसका हिस्सा है, इसलिए विपक्ष जनता की आवाज उठाता है. जिस प्रकार की ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात और हवाएं चली हैं. उससे व्यापक तौर पर फसलों की तबाही हुई है. ऐसे में सरकार को पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद करनी चाहिए.