लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों और कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी आदि से लोगों की प्रति व्यक्ति आय लगातार तंग होती जा रही है. फिर भी बीजेपी सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा रही है. मायावती ने कहा कि शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण इसका ताजा प्रमाण है. मायावती के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मायावती हों या अन्य विपक्षी दल उन्हें मोदी सरकार के नेतृत्व में सक्षम भारत, श्रेष्ठ भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण की यात्रा अच्छी नहीं लग रही है.
इससे पहले मायावती ने ट्वीट करके कहा कि माननीय राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकारी लेखा-जोखा होता है और आज संयुक्त संसद के समक्ष इनके अभिभाषण में देश और जनहित को लेकर जो भी बातें कही गई हैं, वह हवा हवाई ज्यादा हैं और जमीनी हकीकत में बहुत कम हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि इसके साथ ही आज केंद्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट देश की जनता को काफी निराश करने वाली है.