उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम का पोस्टर लगाए जाने पर बीजेपी का बयान, कहा- राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़ा है विपक्ष - कांग्रेस के पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार

समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा नेताओं का पोस्टर लगाया है. वहीं इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने कहा है कि विपक्ष विरोध करते करते देश विरोधी ताकतों को समर्थन देने लगता है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सरकार ने सीएए का विरोध करने वालों का पोस्टर लखनऊ में लगवाया था.

डॉ. मनोज मिश्र
भाजपा प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने कांग्रेस पर किया पलटवार.

By

Published : Mar 15, 2020, 4:06 AM IST

लखनऊ:यूपी सरकार की ओर से प्रॉपर्टी डैमेज रिकवरी अध्यादेश 2020 लाए जाने के बाद सियासी गलियारे में खलबली सी मच गई है. विपक्ष इस कानून को काला कानून कह रहा है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर पोस्टर वॉर के माध्यम से राजनीति शुरू हो गयी है. विपक्ष के इस रवैया पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. भाजपा ने कहा है कि योगी और मोदी का विरोध करते करते विपक्ष राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ कब खड़ा हो जाता है, उन्हें खुद ही नहीं पता चलता.

भाजपा प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने कांग्रेस पर किया पलटवार.

योगी सरकार ने सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वाले आरोपियों की फोटो वाली होर्डिंग लगाई गई. सपा नेता आईपी सिंह की ओर से बीजेपी नेताओं के पोस्टर लगाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पोस्टर लगाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के अन्य नेताओं को शामिल किया गया है. पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि सरकार इन नेताओं से वसूली कब करेगी क्योंकि इन लोगों ने पर भी दंगा भड़काने के आरोप हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने कहा है कि देश और प्रदेश का विपक्ष भाजपा, योगी और मोदी जी का विरोध करते-करते कब राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़ा हो जाता है उसे खुद ही नहीं पता है. इससे जनता के बीच संदेश जाता है कि विपक्ष राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन कर रहा है. दूसरी बात यह कि काला कानून कहने वाले यह बताएं कि इससे बेहतर कानून और क्या संभव हो सकता है. वह उपद्रवियों से अगर वसूली की जाए तो इससे बेहतर कानून की कल्पना क्या हो सकती है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष की समस्या यह है कि वह विरोध के लिए सिर्फ विरोध करते हैं. वह किसी भी बात को लेकर गंभीर नहीं हैं. विपक्ष ने जो पोस्टर लगाया है, उसमें राधा मोहन दास का नाम लिखा हुआ है और फोटो राधा मोहन सिंह जो कि बिहार के नेता हैं, उनकी लगी हुई है. इसी से समझा जा सकता है कि कांग्रेस के लोग कितने गंभीर हैं. पिछले तीन वर्षों में विपक्ष के किसी राजनीतिक दल ने राजनीतिक आंदोलन या धरना प्रदर्शन नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी हर दिन जनता से संवाद कायम रखने के लिए सांगठनिक बैठकें व अन्य कार्यक्रम करती रहती है, इसलिए हम जनता के बीच हैं.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: 25 मार्च को रामलला के अस्थाई मंदिर में सीएम योगी करेंगे पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details