उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शुरू हुआ भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों का किया दौरा, घरों पर लगाए स्टीकर - गरीब कल्याण की योजना

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) ने मंगलवार की तड़के बालू अड्डा मलिन बस्ती पहुंचकर भाजपा के जनसंपर्क अभियान का आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने घरों में भाजपा का स्टीकर लगाया और मकान मालिकों के माथे पर तिलक लगाकर उन से भाजपा को वोट देने की अपील की.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jan 11, 2022, 10:56 AM IST

लखनऊ:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh)ने मंगलवार की तड़के बालू अड्डा मलिन बस्ती पहुंचकर भाजपा के जनसंपर्क अभियान का आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने घरों में भाजपा का स्टीकर लगाया और मकान मालिकों के माथे पर तिलक लगाकर उन से भाजपा को वोट देने की अपील की. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों तक पहुंच कर और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है. एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी.

राज्य में जन विश्वास यात्राओं के जरिए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचाने के बाद अब भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश भर में जनसंपर्क अभियान शुरू किया. स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुए घर-घर जाएंगे. लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार के किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे. लोगों को बताएंगे कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी, कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाया और कैसे किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

भाजपा के इस जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्य के 1,74,000 बूथों पर घर -घर जाएंगे. पांच-पांच व्यक्तियों का समूह बनाकर भाजपा कार्यकर्ता सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में सघन संपर्क अभियान चलाएंगे. पार्टी की ओर से वोटर लिस्ट के पन्ना स्तर तक लोगों से संपर्क का कार्यक्रम बनाया गया है. सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने के लिए संपर्क टोली लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले पर्चे 'पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास' भी देंगे.

इसे भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर अहम बैठक आज, दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम योगी

अभियान के तहत तीन श्रेणियों में कार्यकर्ता प्रवास करेंगे. इसमें महिला संपर्क, सामाजिक संपर्क और लाभार्थी संपर्क शामिल हैं. सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के अनुरूप टोलियां बनाई गई हैं. सभी टोलियों में चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत अधिकतम 5 कार्यकर्ता शामिल किए गए हैं. संपर्क के क्रम में सभी टोलियों के लोग कोविड व्यवहार का पालन करेंगे. लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त संपर्क टोली लोगों के घरों में भाजपा के स्टीकर और झंडे भी लगाने का आग्रह करेगी. अभियान के तहत साढ़े तीन करोड़ लाभार्थियों से विशेष तौर पर सम्पर्क की योजना बनाई गई है.

उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के बाद सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी रथ भाजपा सरकार की योजनाओं और गरीब कल्याण की योजनाओं, कानून व्यवस्था में सुधार, गुंडाराज और माफियाराज की समाप्ति, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों, गरीब, वंचित कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. सभी सांसद, विधायक, मंत्री, सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारी इस जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details