लखनऊ: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान भड़की हिंसा को लेकर राजधानी में मौन जुलूस निकाला गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकालते हुए जीपीओ पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान समर्थकों ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
लखनऊ : बंगाल में हिंसा के विरोध में BJP ने निकाला मौन जुलूस
मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हिंसा और आगजनी को लेकर राजधानी में बीजेपी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि ये हिंसा सीएम ममता बनर्जी करा रहीं हैं, जो कि पूर्व नियोजित है.
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर निकाला गया मौन जुलूस
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला मौन जुलूस
- मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हिंसा और आगजनी को लेकर राजधानी में बीजेपी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला.
- मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई है.
- उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हिंसा मुख्यमंत्री द्वारा कराई जा रही है.
- कानून व्यवस्था भी प्रदेश में छिन्न-भिन्न है और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का भी सरकार पालन नहीं कर रही है.
- भारत का संविधान और संविधान के रक्षक कभी भी चुप नहीं बैठेंगे और सही समय आने पर जवाब देंगे.