उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश भर में किया प्रदर्शन, कहा- राहुल गांधी सर्वजनिक रूप से मांगे माफी - rahul gandhi should apologize to the public

रफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के बयान 'चौकीदार चोर है' अब कांग्रेस पर ही भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश भर में राहुल गांधी को माफी मांगने की बात को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

बीजेपी ने किया प्रदेश भर में प्रदर्शन

By

Published : Nov 16, 2019, 11:14 PM IST

लखनऊः लोकसभा चुनाव में रफेल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिया गया बयान अब कांग्रेस पर ही भारी पड़ता दिख रहा है. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जीत तो मिली नहीं, लेकिन मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह कांग्रेस के गले की फांस जरूर बन गया है.आज पूरे प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की.

सीतापुर में विरोध प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश में राहुल गांधी के खिलाफ जुलूस निकालकरक प्रदर्शन किया. जुलूस की अगुवाई कर रहे बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता के साथ सांसद समेत कई बीजेपी विधायक मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से देश के सामने माफी मांगने की मांग की है. जुलूस निकालने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सौंपा. इस मौके पर बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी है. देश के पहले रक्षा मंत्री से लेकर पिछली कांग्रेस सरकार में घोटाले किये जाते रहे हैं.

प्रदेशभर में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया

इसके बावजूद कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' कहकर प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर राफेल सौदे को पूर्णतया सही और पारदर्शी करार दिया है. अब राहुल गांधी को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.

दरअसल, राफेल विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है. याचिका खारिजि किए जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से देश के सामने माफी मांगने की मांग की है.

प्रदेशभर में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया

सहारनपुर में बीजेपी ने निकाला जुलूस
बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया. इस तर्ज पर सहारनपुर में भी आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. बीजेपी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीखे प्रहार किये. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने बताया कहा कि राहुल गांधी को कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी. अब राहुल गांधी को सर्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. इसी बात को लेकर आज हम सभी एकत्र हुए हैं. राहुल गांधी जी के द्वारा लगातार झूठ बोलकर राजनीति को प्रभावित करने का काम किया गया.

प्रदेशभर में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया


बरेली में बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन


शनिवार को बरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. बरेली के सेठ दामोदर पार्क चौकी चौराहे पर आज बीजेपी के कई विधायक कार्यकर्ताओं सहित धरने पर बैठ गए. धरने के दौरान बीजेपी के विधायक डीसी वर्मा (विधायक मीरगंज), पप्पू भरतौल (विधायक बिथरी), डॉ. अरूण कुमार (विधायक शहर ), श्याम विहारी( विधायक फरीदपुर), मौजूद रहे.


बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि राफेल मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस मामले में सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में तो माफी मांग ली.लेकिन जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी है. अब राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details