लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजधानी में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में संगठन को मजबूती प्रदान करने के मंत्र दिए तो वहीं विपक्ष की राजनीति पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही ऐसा संभव हो सकता है कि कोई गरीब परिवार का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बने और प्रदेश का मुख्यमंत्री बने.
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मैं लखनऊ के बूथ अध्यक्ष से बात कर रहा हूं. आज जो जोश दिख रहा है वह भविष्य की कहानी कह रहा है. देश में 1500 से अधिक राजनीतिक पार्टियां हैं, लेकिन जिसको भाजपा में काम करने को मिला उसे अपने आपको भाग्यशाली समझना चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चाहे कोई भी राजनीतिक पार्टी हो वह परिवारवाद से घिरी है. ऐसी पार्टियों में पिता का उत्तराधिकार बेटे को मिलता है, बाकी कार्यकर्ता पूरी जिंदगी सिर्फ झंडा लेकर दौड़ता रहता है. लेकिन भाजपा में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनता है. आप अगर राजनीति में आये हो तो भाजपा ही सही जगह है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित. अपने भाषण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और लेफ्ट के पुराने किस्से का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वामपंथी कहते हैं कि सबसे बड़ी चीज भूख है, लेकिन दीनदयाल उपाध्याय कहते हैं एकात्मवाद सबसे बढ़िया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से अमेरिका भी लड़ रहा था, लेकिन वहां के नेतृत्व ने सही समय पर सही फैसला नहीं लिया. जो चुनावी मुद्दा बना और हार गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में नंबर एक पर हैं. वहीं कल के सर्वे में मुख्यमंत्री योगी को नम्बर एक का मुख्यमंत्री बताया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी हर बूथ पर महीने में एक बार जरूर जाएं.
मुख्यमंत्री योगी ने बताया चुनाव जीतने का मंत्र
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबको गौरव की अनुभूति होनी चाहिए कि आज भाजपा ने राजनीतिक दलों के लिए एक मानक तय किया है. आजादी के बाद परिवारवाद, जातिवाद, ने भारत को कमजोर करने की कोशिश किया. लेकिन भाजपा आज सबसे बड़े दल के रूप में पूरी दुनिया के लिए आदर्श बनी हुई है. सीएम योगी ने कहा कि चुनाव जीतने का सबसे सरल मंत्र है, 'बूथ जीता, चुनाव जीता'. उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद का कार्यक्रम चुनाव के समय ही नहीं उसके बाद भी चलता रहता है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, महामंत्री अरुण सिंह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत अन्य नेता मौजूद रहे.