लखनऊ:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम 7:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वह पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान सीएम योगी, यूपी के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री बीएत संतोष और संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे. कल्याण सिंह की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है. पहले उन्हें लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालात ज्यादा बिगड़ने पर कल्याण सिंह को रविवार शाम लगभग 5:30 बजे संजय गांधी पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार है. वह अब रिस्पांस कर रहे हैं. कल्याण सिंह को देखने के बाद भाजपा कार्यालय जाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पिछले कई दिनों से बीमार हैं. पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ते देख उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया गया है. पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताई जा रही है. कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी के उन महत्वपूर्ण नेताओं में से हैं जो अटल आडवाणी के समय से पूरी सक्रियता के साथ काम करते आ रहे हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक के रूप में पहचान रखने वाले कल्याण सिंह की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बार उन्हें देखने के लिए अस्पताल जा चुके हैं. मुख्यमंत्री हर दिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तमाम मंत्री और नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.