लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की. केशव मौर्य ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की. इसमें उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण राजनीतिक विषयों पर उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत हुई है. हालांकि इस वक्त उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में केशव मौर्य की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
दरअसल, केशव मौर्य पूर्व बीजेपी अध्यक्ष रहे हैं. जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस वक्त यूपी के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश कर रही है. वैसे कई नाम उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चर्चा में है. अचानक केशव मौर्य के सक्रिय होने से राजनीतिक विद्वान इसके सियासी मायने निकाले रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी उन्हें दोबारा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है.