लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काशी, गोरखपुर, पश्चिम और बृज क्षेत्र के सांसद भी थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जेपी नड्डा ने कोरोना संक्रमण की महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा अभियान की समीक्षा की.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जारी बयान में कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को उन्होंने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए किए गए पंच आग्रह को अपना कर्तव्य मानकर यूपी में पार्टी कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अभी तक लगभग साढ़े छह करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया हैं.
30 करोड़ लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए
कोरोना को हराने के लिए कम से कम 30 करोड़ लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए. इसके लिए जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को आम जनमानस सहित हर पार्टी कार्यकर्ताओं को आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. साथ ही ये सभी लोग अपने संपर्क के 40 अन्य लोगों को भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करते हुए, एप डाउनलोड कराएं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के सांसदों से कहा कि पार्टी द्वारा तय सेवा अभियान को चलाने के साथ-साथ शासन-प्रशासन के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर हर गरीब-जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आकर अपनी भूमिका का निर्वहन करें.
“नर सेवा नारायण सेवा है“ को मानना होगा मूलमंत्र
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि देश के नागरिकों ने लॉकडाउन के समय जो संयम, धैर्य, साहस और सेवा भाव का परिचय दिया है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है. हमें अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है. कोरोना को हराने के लिए जारी जंग में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिमेदारी को समझते हुए “नर सेवा नारायण सेवा है“ को मूल मंत्र मानकर चलना होगा. समाज का अंतिम व्यक्ति भी भूखा न रह जाये, उस तक हर सहायता पहुंचे इसी संकल्प के साथ कार्य करना होगा.