उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सिलेंडर फटने से घायल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष केजीएमयू के शताब्दी में भर्ती - सिलेंडर फटने से घायल हुए भाजपा अध्यक्ष

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के एक होटल के बाहर ट्रक चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में भाजपा के जिलाध्यक्ष घायल हो गए, जिससे उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

सिलेंडर फटने से घायल हुए भाजपा अध्यक्ष

By

Published : Aug 13, 2019, 8:35 PM IST

लखनऊ:आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास मंगलवार को एक होटल के बाहर ट्रक चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो गई. इससे भाजपा के जिलाध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए. घायल अवस्था में उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. फिलहाल उनका उपचार केजीएमयू के शताब्दी में किया जा रहा है.

सिलेंडर फटने से घायल हुए भाजपा अध्यक्ष

क्या है पूरा मामला-

  • एक होटल के बाहर ट्रक चालक की लापरवाही भाजपा जिला अध्यक्ष और उनके साथियों पर भारी पड़ गई.
  • ट्रक में गैस सिलेंडर में खाना बनाते समय हुए गैस रिसाव के बाद चालक ने सिलेंडर उठाकर खुले स्थान पर फेंक दिया.
  • यह घटना उन्नाव जिले की है. इस दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया.
  • पास में बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार और उनके साथ बैठे दो साथियों के शरीर में सिलेंडर के टुकड़े धंस गए.
  • इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
  • जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे के वक्त भाजपा जिलाध्यक्ष साथियों के साथ होटल पर चाय पी रहे थे. बैठक में शामिल होने के लिए आना था. इसके बाद विधानसभा स्पीकर हाल लेने हृदय नारायण दीक्षित भी केजीएमयू के शताब्दी में भाजपा जिला अध्यक्ष के हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तमाम अधिकारियों के साथ उन्होंने बातचीत की और बेहतर इलाज देने की डॉक्टर से बात कही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details