उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, 75 प्लस सीटें लाने का रखा लक्ष्य - Chief Minister Yogi Adityanath

बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर मिशन 75+ पर काम करना शुरू कर दिया है. महामंत्री और उपाध्यक्ष के नेता अलग-अलग मोर्चों और क्षेत्रों में बैठकें शुरू कर चुके हैं.

etv bharat
मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी

By

Published : Apr 20, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊः मिशन 2014 को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. इस बार बीजेपी का उत्तर प्रदेश में मिशन 75+ है. जिसपर पार्टी ने अमल भी शुरू कर दिया है. महामंत्री और उपाध्यक्ष स्तर के नेता अलग-अलग मोर्चों और क्षेत्रों में बैठकें शुरू कर चुके हैं. जिसमें बूथ से लेकर ऊपर तक वोटों पर दोबारा पकड़ मजबूत करने की हिदायत दी जा रही है.

गौरतलब है कि बीजेपी के नेता कहते रहे हैं कि वो चुनाव आने पर ही तैयारी नहीं करते, बल्कि उनका संगठन सातों दिन और बारहों महीने काम करता है.

प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही तेजी से काम आरंभ हो गया है. सरकार के स्तर पर सौ दिन, छह महीने और दो साल के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. घोषणा पत्र को ध्यान में रखकर ही ये कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. संगठन का मानना है कि जब पार्टी लोकसभा चुनावों को लेकर मैदान में उतरी तो उसके पास बताने के लिए उन कामों की अच्छी-खासी फेहरिस्त हो, जो उसने इस अवधि में किये हैं.

यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संगठन की मंशा के अनुसार ही मंत्रियों और अधिकारियों को जिलास्तर पर प्रवास करने का आदेश दिया है. संगठन चाहता है कि सरकार मुस्तैदी के साथ काम करती हुई दिखाई दे. इसके साथ ही सरकार छुट्टा पशुओं जैसी सूबे की अहम समस्याओं पर ऐसे कदम उठाना चाहती है कि लोगों को लगे कि सरकार ने वाकई काम किया है और उन्हें इसका लाभ मिल रहा है.

मिशन 75+ की मंशा पूरी करने के लिए महामंत्री संगठन पूरे प्रदेश में सक्रियता से काम कर रहे हैं. वहीं अन्य नेताओं को क्षेत्रवार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक को कानपुर क्षेत्र में सक्रियता से जुटे हुए हैं. वो कार्यकर्ताओं की बैठकों में संगठन को मजबूत बनाने और सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करते हैं. वहीं बीजेपी महामंत्री गोविंद नारायण पांडेय अलग-अलग मोर्चा पदाधिकारियों से जुड़कर काम कर रहे हैं. इन सबका प्रयास है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से प्रचंड जनादेश मिले, ताकि अगर अन्य राज्यों में कोई कमी रह भी जाए तो पार्टी पर खास फर्क न पड़े. दूसरी ओर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष भी बहुत जल्द मिलने वाला है. नये अध्यक्ष के सामने आगामी लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन की चुनौती भी होगी. यही नहीं वो नये सिरे से संगठन का ढांचा सुधारने के लिए भी काम करेंगे.

पिछले तीन चुनावों में यूपी में बीजेपी की स्थिति

- 2019 लोक सभा चुनाव: बीजेपी 62, बीएसपी 10, अन्य 08
- 2014 लोक सभा चुनाव: बीजेपी 71, सपा 05, अन्य 04
- 2009 लोक सभा चुनाव: बीजेपी 10, सपा 23, कांग्रेस 21, अन्य 26

ABOUT THE AUTHOR

...view details