लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) को लेकर भाजपा (bjp) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. संभावना जताई जा रही है कि 20 दिसंबर के आसपास यूपी में आचार संहिता लागू हो सकती है. ऐसे में पार्टी ने इस तिथि को ही अपनी डेडलाइन बना लिया है. पार्टी ताबड़तोड़ अपनी सभी योजनाओं के लोकार्पण और घोषणाओं को इस डेडलाइन से पहले पूरा करने में जुट गई है.
वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसम्बर को करेंगे. इसके साथ ही भाजपा विजय विकास यात्राओं का आगाज भी करेगी. साथ ही लैपटॉप और टैबलेट वितरण भी 20 दिसंबर से पहले हो जाएगा. इसके जरिए पार्टी युवाओं को जोड़ने की कोशिश करेगी.
गौरतलब है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो जाएगा. 20 मार्च को नई सरकार का गठन होना है. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में आठ चरणों में 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. इसमें करीब तीन से चार माह का समय लगा था. ऐसे में इस बार संभावना जताई जा रही है कि 20 दिसंबर के आसपास चुनाव आयोग आचार संहिता लागू कर सकता है.
भाजपा से जुड़े सूत्रों की माने तो पार्टी भी इसी तिथि के हिसाब से चल रही है. इसी डेडलाइन के हिसाब से पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. टैबलेट और लैपटॉप के वितरण के जरिए पार्टी युवाओं का विश्वास जीतने की कोशिश करेगी.