लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) के लिए सोशल मीडिया (social media) पर भी बड़ा मोर्चा खोलने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी 50 हजार कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर रही है. इसके लिए बकायदा तीन-तीन जिलों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन्हें सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रचार और दुष्प्रचार को रोकने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पार्टी को उम्मीद है कि इससे पार्टी को आगामी चुनाव में बड़ा फायदा मिल सकता है. बुंदेलखंड और अवध में कई वर्कशॉप हो चुकीं हैं.
विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का अहम योगदान इस बार भी होगा. इसे भाजपा अच्छी तरह समझ चुकी है. इस वजह से ही पार्टी निजी एजेंसियों के जरिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट को बढ़ावा दे रही है. इसके अलावा अब पार्टी खुद भी कार्यकर्ताओं को इस मोर्चे पर लगाने जा रही है. भाजपा के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे चुनिंदा कार्यकर्ताओ की विशेष आईटी ट्रेनिंग कराकर उन्हें तैयार करें.