लखनऊः बीजेपी ने दिल्ली जीतने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी ने तय किया है कि दिल्ली में यूपी से जुड़े चेहरों की ताबड़तोड़ जनसभाएं कराई जाएंगी. इन बड़े चेहरों में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डॉ. महेंद्र नाथ पांडे आदि जनसभाएं करेंगे.
एक से तीन जनसभाएं रोज करेंगे बड़े चेहरे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी ताबड़तोड़ जनसभाएं दिल्ली में कराए जाने की रणनीति बनाई गई है. बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के ये बड़े नेता एक दिन में तीन-तीन जन सभाएं करेंगे, इसके लिए बकायदा पूरी तैयारी कर ली गई है.
राजनाथ सिंह की 1 फरवरी से शुरू होगी दिल्ली में जनसभा
देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह की जनसभाओं की शुरुआत दिल्ली में 1 फरवरी से होगी, जो 5 फरवरी तक लगातार जनसभाएं करते रहेंगे. 1 फरवरी को वह 3 जनसभाएं करेंगे. 5 फरवरी तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 10 से ज्यादा जनसभाएं करेंगे.
स्मृत ईरानी भी करेंगी जनसभाएं
इसी तरह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 1 से लेकर 5 फरवरी तक प्रतिदिन 3 से 5 जनसभाएं करने वाली हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी से 4 फरवरी तक लगातार प्रतिदिन दो से तीन जनसभाएं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते हुए नजर आएंगे.