लखनऊ: भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उपचुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है.
उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार, जीतेंगे सभी सीट: भाजपा - विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है. इसका बीजेपी ने स्वागत करते हुए पूरी तरह से तैयार होने की बात कही है.
पढ़ें:- हमीरपुर: उपचुनाव की तैयारियों में आई तेजी, पैरामिलिट्री फोर्स के लिए वाहन रवाना
चुनाव के लिए तैयारियां पूरी-
भाजपा का कहना है कि हम उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव कार्यालय खोले जा चुके हैं. पार्टी के बड़े नेताओं की जनसभाएं हो चुकी हैं और अन्य कार्यक्रम भी पूरे हो चुके हैं. सरकार और संगठन के महत्वपूर्ण लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई है. हम पूरी तरह से उपचुनाव के लिए तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी उपचुनाव वाले सीटों पर विजय सुनिश्चित करेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचन की अधिसूचना 23 सितंबर सोमवार को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों के नामांकन के लिए 30 सितंबर तक का समय तय किया गया है. नामांकन पत्रों की जांच के लिए 01 अक्टूबर और नाम वापसी के लिए 03 अक्टूबर का समय निर्धारित किया गया है. इन सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.