उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली में मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा देने की तैयारी, शासन स्तर पर वादे पूरे करने पर मंथन शुरू - implement promises

भाजपा की जीत के बाद अब पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है. आने वाले कुछ दिनों में घोषणा पत्र में शामिल वादों को धरातल पर उतारने को लेकर विभागवार बैठक की जाएगी.

etv bharat
मुफ्त गैस सिलेंडर

By

Published : Mar 14, 2022, 1:56 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद अब पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश शुरू हो गई है. प्रदेश में नई सरकार गठन से पहले ही शासन स्तर पर तैयारी शुरू हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में घोषणा पत्र में शामिल वादों को धरातल पर उतारने को लेकर विभागवार बैठक की जाएगी.


शासन के एक बड़े अधिकारी के अनुसार घोषणा पत्र में शामिल बिंदुओं को धरातल पर उतारने को लेकर अलग-अलग विभागों की बैठक करने का सिलसिला जल्द ही शुरू होगा.नई सरकार के गठन के बाद ही तत्काल इस पर अमल शुरू हो जाएगा. वहीं, होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर का तोहफा भी प्रदेशवासियों को मिल सकता है. हालांकि, इस पर नई सरकार के गठन का पेंच भी फंस सकता है.

शासन के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि गैस सिलेंडर देने का काम उज्जवला योजना के अंतर्गत होता है और यह केंद्र सरकार के अधीन है. हालांकि, इसको लेकर कोई तकनीकी पेंच नहीं फंस रहा है. ऐसे में होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जा सकता है. जिसको लेकर जल्द ही औपचारिक रूप से बैठक करते हुए फैसला कर लिया जाएगा.


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल चुनावी वादों को लेकर सक्रिय हो गए हैं. प्रमुख वादों के क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श भी शासन स्तर पर शुरू कर दिया गया है. सरकार के गठन के बाद इस पर मुख्यमंत्री के स्तर पर बातचीत और सारी रणनीति बनाते हुए इस को धरातल पर लागू कराने की तैयारी है.

दूसरी तरफ 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा को लेकर भी बातचीत की जा रही है. इसको लेकर भी जल्द ही औपचारिक ऐलान किया जाएगा. इसी तरह कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने के वादे पर भी शासन स्तर पर मंथन हो रहा है और इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.


होली पर्व पर प्रदेशवासियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का बीजेपी के संकल्प पत्र में प्रमुखता से वादा किया गया था. होली और दिवाली पर गैस सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही गई थी. ऐसे में 17-18 मार्च को होली के अवसर पर यह सौगात देने की तैयारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- नर्सिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज, दो महीने से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

प्रदेश में करीब एक करोड़ उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थी बताए जा रहे हैं. इस पर करीब अनुमानित ₹1000 करोड़ खर्च आने की बात कही जा रही है. इसको लेकर पूरी बातचीत की जा चुकी है और मुख्यमंत्री के स्तर अनुमोदन के बाद इस पर निर्णय किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल अन्य बिंदुओं को भी लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इस पर अमल शुरू हो जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details