उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने फूंका पंचायत चुनाव का बिगुल, बैठकें शुरू

भाजपा का 10 दिवसीय मिशन पंचायत चुनाव शुरू हो गया है. पार्टी सभी जिलों में बैठक करके चुनाव जीतने की रणनीति तैयार करेगी. ग्राउंड स्तर से प्रत्याशियों के चयन को लेकर फीडबैक लिया जाएगा और उसी के आधार पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

मिशन पंचायत चुनाव शुरू
मिशन पंचायत चुनाव शुरू

By

Published : Jan 7, 2021, 2:53 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का 10 दिवसीय मिशन पंचायत चुनाव शुरू हो गया है. 17 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी अपनी संगठनात्मक बैठक करके पंचायत चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाएगी. ग्राउंड स्तर से प्रत्याशियों के चयन को लेकर फीडबैक लिया जाएगा और उसी के आधार पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सात जनवरी को कानपुर में और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आठ जनवरी को सिद्धार्थनगर में पंचायत चुनाव की बैठक करेंगे.


बंसल गुरुवार को कानपुर में करेंगे बैठक
यूपी भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल गुरुवार को कानपुर देहात और कानपुर नगर में बैठक करेंगे. वे दोनों जिलों में बैठक करके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. संभावित उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक भी प्राप्त करेंगे. भाजपा के प्रदेश सह-महामंत्री संगठन भवानी सिंह संत कबीर नगर में बैठक करेंगे. यहां उनके साथ गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे. प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और अवध क्षेत्र अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा बहराइच में साथ बैठक करेंगे.

अन्य जिलों में भी होगी बैठक
आठ जनवरी को प्रदेश सह प्रभारी सत्या कन्नौज में और संजीव चौरसिया गौतम बुद्ध नगर में बैठक करेंगे. यूपी बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि प्रदेश सह महामंत्री संगठन कर्मवीर और प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर मेरठ में बैठक करेंगे. प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य हरदोई, प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी आगरा, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र श्रावस्ती, कानपुर क्षेत्र अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह औरैया, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव सोनभद्र में पंचायत चुनाव पर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details