लखनऊ : साल 2021 से भाजपा के मोर्चे और विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि निकट भविष्य में इनमें बड़े बदलाव होंगे. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने छह मोर्चे, विभागों, प्रकोष्ठों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं करने जा रही है और इस टीम के साथ चुनाव लड़ेगी. ऐसे में जो नेता घबराए हुए थे कि उनका पद जा सकता है उनके लिए राहत की खबर है, वहीं दूसरी ओर ऐसे नेता जो किसी बड़ी जिम्मेदारी की आस में भाजपा मुख्यालय के चक्कर काट रहे थे उनके लिए फिलहाल निराशा ही बनी रहेगी.
चुनाव के बाद बड़े बदलाव की उम्मीद : सूत्रों के मुताबिक, निकट भविष्य में भारतीय जनता पार्टी अपने क्षेत्रीय और जिला कार्यकारिणी में आमूल चूल बदलाव कर सकती है. इसके बावजूद प्रदेश स्तर पर मोर्चा, प्रकोष्ठों और विभागों में जो परिवर्तन किए जाने हैं. उनको लोकसभा चुनाव तक टाल दिया गया है. पार्टी का मानना है कि इस समय बड़े बदलाव किए जाने की वजह से लोकसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है. इसलिए पार्टी विधानसभा चुनाव करा चुकी अपनी अनुभवी टीम को ही लोकसभा चुनाव में आजमाएगी और चुनाव के बाद यह बड़े बदलाव किए जाएंगे.
चुनाव में रहेगी महत्वपूर्ण विभागों की पुरानी टीम : भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 'भारतीय जनता युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, जनजाति मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा में सभी में अध्यक्षों का कार्यकाल या तो पूरा हो गया है या उनके पास में संवैधानिक पद है. अध्यक्षों के बदलने की वजह से उनकी कार्यकारिणी में भी बड़ा परिवर्तन हो जाता. इसी तरह से सोशल मीडिया, आईटी और मीडिया जैसे बड़े विभागों में भी परिवर्तन किए जाने की तैयारी थी जो कि अब नहीं होगी. महत्वपूर्ण विभागों की पुरानी टीम ही लोकसभा चुनाव को अंजाम देगी. इक्का दुक्का परिवर्तन किया जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, जैसे पार्टी मीडिया के समक्ष बोलने के लिए कुछ नए प्रवक्ताओं को भविष्य में जगह दे सकती है, जोकि चुनाव की जरूरत को देखते हुए जाति आधार पर हो सकता है. इसके अलावा किसी भी तरह के परिवर्तन की कोई खास उम्मीद नहीं की जा रही है. ऐसे में नेताओं के लिए यह खबर अच्छी भी है और बुरी भी. बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े लोग इस समय नई जिम्मेदारियों की आस में घूम रहे थे, लेकिन उसका कोई नतीजा निकलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.'