उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पर बीजेपी का पलटवार, याद दिलाया मुलायम सिंह का बयान - lucknow news

अखिलेश यादव के यूपी में जंगलराज बयान पर बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में जघन्य अपराध की सजा पर अपराधियों की जगह जेल है.

ईटीवी भारत से बात करते बीजेपी प्रवक्ता.

By

Published : Jun 9, 2019, 8:04 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यूपी में जंगलराज है बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया ये भूल जाते हैं कि उनके संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले किस प्रकार से कहते थे कि इस प्रकार की घटनाएं नौजवानों से हो जाती है.

ईटीवी भारत से बात करते बीजेपी प्रवक्ता.

बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

  • आलोक अवस्थी ने कहा कि जघन्य अपराधों पर वह ऐसी गलतियां हो जाने की बात कहकर उन्हें माफ करने की बात करते थे.
  • बीजेपी सरकार में जघन्य अपराध को कतई माफ नहीं किया जाएगा.
  • अपराधियों की जगह जेल है.
  • ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
  • ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार करेगी.
  • बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और अपराधी गले में तख्तियां डालकर घूम रहे हैं.
  • हजारों की संख्या में अपराधी जेल में हैं और किसी भी अपराध की सजा माफ नहीं की जाएगी.
  • अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई बीजेपी सरकार में हो रही है.
  • अलीगढ़ की घटना पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details