आरएसएस व भाजपा के विशेष अभियान की जानकारी साझा करते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी. लखनऊ : 22 जनवरी के बाद हर रोज 20 हजार लोगों को अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आम लोगों को अधिक अयोध्या से जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया है. जिसमें दर्शन यात्रा शुरू की जाएगी. जिससे चुनाव से पहले गांव गांव तक आरएसएस तक इस बात को पहुंचाएगा. दूसरी ओर भाजपा भी सक्रिय हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा में भी कई तरह के अभियानों की घोषणा की है.
अयोध्या राम मंदिर में कलाकृतियां उकेरते कलाकार. भाजपा की ओर से आह्वान किया गया है कि मंदिर मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक मंदिर और घरों में राम ज्योति जलाने का आह्वान भी किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि संघ अपने प्रत्येक क्षेत्र में 4000 लोगों को प्रत्येक दिन 22 जनवरी के बाद अयोध्या ले जाने की निशुल्क व्यवस्था संसाधनों के माध्यम से करेगा. फरवरी अंत तक यह माहौल बनाया जाएगा. जिसके जरिए लगभग एक करोड़ लोगों को अयोध्या पहुंचने की तैयारी की जा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि इस माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और राम मंदिर आंदोलन में उसके सहयोग के भाव को जोड़ा जाएगा. जिससे भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में मदद मिलेगी. यह योजना केवल उत्तर प्रदेश नहीं पूरे देश पर लागू होगी. जिसे आमतौर से निम्न आय वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.
आकार लेता अयोध्या राम मंदिर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में ही अपील की है कि हर मंदिर को राम मंदिर बना दिया जाएगा. स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जिसके जरिए प्रदेशभर के लाखों मंदिरों में माहौल बनेगा. घर-घर राम ज्योति जलाई जाएगी. जिसके जरिए लोगों को प्राण प्रतिष्ठा जैसा ही आध्यात्मिक माहौल अपने आवास पर ही मिलेगा. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रयास करेगी. गांव गांव शहर शहर भाजपा के नेता भंडारे आयोजित करेंगे. जिससे राम मंदिर को लेकर जबरदस्त माहौल बनेगा. उन्होंने बताया कि सभी से अपील है कि 22 जनवरी को कोई भी अयोध्या न जाए. इसके बाद में अयोध्या जाने का आनंद होगा. इस कड़ी में भाजपा 25-26 जनवरी से अयोध्या में दो माह तक विशाल भंडारे का आयोजन करेगी. देश के सभी प्रदेशों से श्रद्धालुओं को अयोध्या में दर्शन और भोजन कराया जाएगा. यह क्रम लगातार 60 दिनों तक चलेगा. इसमें प्रदेश के भाजपा संगठन, समाज सेवियों और ट्रस्ट आदि सहयोग कराएंगे. इसके अलावा सभी प्रदेशों में भंडारे हेतु कमेटियां बनाई गई हैं.
यह भी पढ़ें : मुलायम की पुत्रवधू ने राम मंदिर के लिए किया दान, मोदी और भागवत को ट्वीट
सपा नेता की मांग, राम मंदिर के बगल में स्थापित हो 'निषादराज गुह्य' की प्रतिमा