उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से भाजपा के मिशन इलेक्शन को मिलेगी उड़ान - अयोध्या में रोड शो

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बहाने भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 पर फोकस कर रही है. इसी क्रम में अयोध्या में प्रधानमंत्री का रोड शो प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि इस रोड शो के सहारे ही बीजेपी यूपी में अपना एजेंड़ा तय करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 8:32 PM IST

लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो भाजपा के मिशन इलेक्शन नई उड़ान देगा. दो लाख से अधिक लोगों को इस रोड शो में जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी जान फूंक देगी. भाजपा अवध क्षेत्र के आसपास के सभी जिलों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे इस रोड शो को कामयाब करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. जिसके लिए नेताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है. जिसमें सरकारी अमले के साथ संयोजन करते हुए बीजेपी आगे बढ़ेगी. भारत में हिंदू पाॅलटिक्स की राजधानी अयोध्या से इस रोड शो के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पूरे देश में एक बड़ा सियासी संदेश देना चाहेगी.



30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह के बाद एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक होने वाले रोड शो पर भाजपा में उच्च स्तर चर्चा की गई. इस रोड शो के जरिए भारतीय जनता पार्टी संगठन किस तरह से इस पूरे आयोजन को ऐतिहासिक बन सकता है इस पर बातचीत की गई. मुख्यमंत्री ने संगठन से अपेक्षा की है कि कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में इस आयोजन से जोड़ा जाएगा और अयोध्या में एक ऐतिहासिक रोड शो होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की हिंदुत्व वादी एजेंट को हवा देंगे. इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 की नदी करने में मदद मिलेगी. यहां से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का एजेंडा सेट कर देंगे.


दो लाख से अधिक भीड़ को जुटाने की है तैयारी : इस रोड शो में करीब दो लाख लोगों को जुटाया जाए. जिसके लिए संगठन स्तर पर प्रचार प्रसार और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने और पूरे रोड शो के दौरान अनुशासन बना रहे इसकी पूरी तैयारी की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अवध क्षेत्र को इसकी जिम्मेदारी दी गई है कि वह इस रोड शो को कामयाब बनाएं. जिम नेताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है.





यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के रोड शो का हर बार बदला रूट, नहीं बदला तो काशी के इस इलाके का रूट, जानिए वजह...

यूपी चुनाव 2022 : पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, आखिरी चरण के लिए बीजेपी नेताओं ने डाला डेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details