लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों के घरों में विशेष तौर पर तिरंगा लगवाने के लिए आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही मदरसों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन और सेल्फी विद तिरंगा अभियान को संचालित करने के लिए कहा गया है. सभी विभागों से उत्तर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से यह आदेश जारी होते ही समाजवादी पार्टी ने इस पर अपना कड़ा रुख जाहिर किया है. सपा की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार मुसलमानों को देशभक्त नहीं मानती है. इसलिए अलग से आदेश करके मदरसों में स्वतंत्रता दिवस आयोजन की बात कही जा रही है. जबकि मदरसों में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर साल होता ही है.
यूपी के सभी मदरसों में 15 अगस्त को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. इस आदेश में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान गाने के निर्देश दिए गए हैं. तिरंगा यात्रा के साथ ही सेल्फी विद तिरंगा अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं. अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी के आदेश पर निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं.